नारनौल में 600 वाहनों के चालान: स्पेशल अभियान चला पुलिस ने गलत लेन और रॉन्ग साइड में चलने वालों पर कसा शिकंजा

60
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस द्वारा बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लेन ड्राइविंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और रॉन्ग पार्किंग वालों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों के 600 ड्राइवरों के चालान भी किए गए।

आदेश प्रशासन लागू नहीं करा पा रहा: जय सिटी कंपनी 5 लाख रुपए हर्जाना नहीं दे रही, प्रशासन जमीन कुर्क करेगा

गलत लेन में चलने वालों को रोकते पुलिस कर्मी।

गलत लेन में चलने वालों को रोकते पुलिस कर्मी।

एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने गलत लेन, गलत दिशा में वाहन चला रहे वाहन चालकों को बताया कि ये गलत है। सही लेन और सही दिशा में वहां चलाएं। गलत लेन/दिशा में वहां चलाना हादसे को निमंत्रण देना है। सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें। जिला पुलिस ने लेन ड्राइविंग, गलत दिशा में ड्राइविंग करने वाले और रॉन्ग पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती की है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत 600 से अधिक वाहनों के चालान किए हैं, ये सख्ती आगे भी कायम रहेगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

नारनौल में प्रेरणा दिवस पर 48 ने किया रक्तदान: मंत्री ओमप्रकाश यादव और डीसी डा. जेके आभारी भी हुए शामिल
.

Advertisement