एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस कर्मचारी (लाल टीशर्ट) को लेकर जाती।
नारनौल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) नूंह की टीम ने शहर थाना के ASI को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस कर्मचारी ने FIR से नाम निकलवाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। ASI की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि रमेश इससे पहले 10 हजार रुपए ले चुका है।
डेविड डी गेआ का मैन यूनाइटेड से बाहर होना टेन हैग के सामरिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करता है
ACB के जांच अधिकारी जयपाल ने बताया कि मामले की पहले जांच की जाएगी। जांच करने के बाद अगर कोई अन्य कर्मचारी भी इसमें शामिल हुआ तो उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस दौरान टीम ने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया था।
पुलिस कर्मचारी रमेश, जिसने रिश्वत ली।
3 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल होने की चर्चाएं
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में ASI के अलावा 3 अन्य पुलिसकर्मियों के शामिल होने की भी चर्चाएं हैं। यह भी चर्चा थी कि इस मामले में एक होमगार्ड को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने जांच के लिए पकड़ा था।