हरियाणा के नारनौल निवासी नितेश यादव की टीम ने बैडमिंटन क्लब चैम्पियनशिप में कैपिटल बैडमिंटन क्लब की ओर से टीम में भाग लेकर कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यूरोप के लिथुआनिया की राजधानी विलनियस के डेलफी स्पोर्ट्स सेंटर में सोमवार देर सांय सम्पन्न हुई इस चैम्पियनशिप में आठ क्लबों ने भाग लिया। जिनमें लिथुआनिया, रूस, यूक्रेन व भारत के खिलाडियों ने हिस्सा लिया।
बैडमिंटन क्लब चैम्पियनशिप में प्रत्येक क्लब की टीम में एक-एक खिलाड़ी विदेशी भी भाग ले सकता था। जिसके तहत कैपिटल बैडमिंटन क्लब विलनियस की टीम में नारनौल निवासी नितेश यादव को खेलने के लिए चुना गया। नितेश यादव इसी क्लब में बच्चों को बैडमिंटन की कोचिंग भी देते हैं।
टीम के साथ नितेश यादव।
यादव ने बताया इस चैम्पियनशिप में लिथुआनिया देश की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें पुरूष व महिला खिलाड़ियों की एकल एवं युगल तथा पुरूष व महिला संयुकत श्रेणियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कैपिटल बैडमिंटन क्लब की टीम ने सेमीफाइनल में स्मेसस बैडमिंटन क्लब को 3-0 से हराकर कास्य पदक हासिल किया। वहीं नविकस बैडमिंटन क्लब ने क्लेपेडा बैडमिंटन क्लब को फाइनल में 3-2 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।
.