नाके लगाकर वाहनों को किया चैक, काटे चालान

94
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों, सिलिंग प्लान के तहत सफीदों में अनेक नाके लगाकर वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान दुपहिया व चुपहिया वाहनों को चेक किया गया और जिनके कागजात पूरे नहीं मिले उनके चालान काटे गए। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सिटी थाने के अंतर्गत चार व सदर थाने के अंतर्गत 5 नाके लगाए गए।
नगर के असंध मार्ग के बाईपास पर इंचार्ज अनिल कुमार के नेतृत्व में नाका लगाया गया। इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि यह नाके सुबह 10 से सांय 2 बजे तक लगाए जा रहे हैं। वीरवार को लगभग 150 वाहनों को चेक किया गया। उनमें से बिना हेलमेट व बिना कागज के वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। यह कार्रवाई सीलिंग प्लान के तहत की जा रही है और भविष्य में भी इस तरह के नाके लगते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह नाके केवल 8 से 10 मिनट की सुचना पर लगाए जाएंगे। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात के नियमों का पालन करें, हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाएं, गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाएं तथा वाहनों के कागजात हमेशा साथ रखें।
Advertisement