Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, बैंगलोर व अहमदाबाद की प्लास्टिक पाइप निर्माता कंपनी आशीर्वाद प्राईवेट लिमिटेड, ऐस्ट्रल पोलीटैक्निक लिमिटेड तथा सुप्रीम इन्डस्ट्रीज लिमिटेड आशीर्वाद पाईप, ऐस्ट्रल पाईप तथा सुपरीम पाईप के ब्रांडनेम के नाम से नकली पाइप रखने के आरोप में पकड़े गए पंजाब के बरनाला के वाहन चालक कश्मीर सिंह को जेल भेज दिया गया है।
सफीदों, बैंगलोर व अहमदाबाद की प्लास्टिक पाइप निर्माता कंपनी आशीर्वाद प्राईवेट लिमिटेड, ऐस्ट्रल पोलीटैक्निक लिमिटेड तथा सुप्रीम इन्डस्ट्रीज लिमिटेड आशीर्वाद पाईप, ऐस्ट्रल पाईप तथा सुपरीम पाईप के ब्रांडनेम के नाम से नकली पाइप रखने के आरोप में पकड़े गए पंजाब के बरनाला के वाहन चालक कश्मीर सिंह को जेल भेज दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए पिल्लूखेड़ा के थाना प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि इन कम्पनियों के प्रतिनिधि दिल्ली के रिशु मिश्रा की शिकायत पर एक वाहन में लदा पंजाब के बरनाला के व्यापारी बिन्दर गर्ग के प्लास्टिक पाइप पकड़कर कश्मीर व वहां के व्यापारी बिन्दर गर्ग पर धोखाधड़ी व कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि वाहन चालक को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है और आरोपी व्यापारी की पुलिस को तलाश है। रिशु ने बताया कि वह आईपी आर्गस आई नाम की फर्म में प्रबन्धक है जिसके साथ इन तीनों ब्रांड की कम्पनियों ने इनके ब्रांड के नाम पर रखे व बेचे जा रहे माल को पकडऩे का दस साल का अनुबंध किया हुआ है।
रिशु ने बताया कि नकली माल के पकड़े गए विभिन्न साइजों के 3250 पाइप बरनाला से दिल्ली ले जाए जा रहे थे। उसने बताया कि आरोपी घटिया प्लास्टिक पाइप खरीद कर या बनाकर ऐसे पाइपों पर उनकी कंपनियों की स्टाम्प लगाकर इन्हें ब्रांडेड कहकर बेचता है जो धोखाधड़ी है।
Advertisement