Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, श्री श्याम सरकार सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर में तीसरी श्री खाटू श्याम निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ नगर के सफीदों शहर स्थित श्री सतनारायण मंदिर प्रांगण से श्री खाटू श्याम की आरती करके किया गया।

यह निशान यात्रा नागक्षेत्र सरोवर, मेन बाजार, हाजियों वाला कुंआ, बस स्टैंड, महात्मा गांधी मार्ग, रेलवे रोड़, पुरानी अनाज मंडी, जैन मंदिर रोड़ से होते हुए श्रभ्ी खाटू श्याम मंदिर आकर संपन्न हुई। यात्रा में ध्वज हाथों में उठाकर श्रद्धालु भक्तिमय गीतों की धुनों पर थिरकते चल रहे थे। निशान यात्रा का शहर में पुष्पवर्षा व गुलाल उड़ाकर स्वागत किया गया। हाथों ध्वज लिए चल रहीं महिला व पुरुष श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। यात्रा में शामिल श्री खाटू श्याम झांकी विशेष दर्शनीय थी।
Follow us on Google News:-
Advertisement