दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला आयोजित

108
Advertisement
एस• के• मित्तल   

सफीदों,        नगर के राजकीय पीजी कालेज में मेधा लर्निंग फाउंडेशन के द्वारा प्रोजेक्ट समर्थ के अंतर्गत दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्राचार्य डा. प्रदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर मेधा लर्निंग फाउंडेशन के रिलेशनशिप मैनेजर यतेंद्र प्रताप मौजूद रहे। कार्यशाला का संयोजन न्यु शिक्षा नीति प्रभारी डॉ हरिओम एवं प्रदीप मान ने किया।

कार्यशाला में कुल 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपप्राचार्य डा. प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों को कक्षाओं में बेहतर शिक्षण, प्रस्तुतिकरण एवं शिक्षण सामग्री पर आधारित विवेचनात्मक व चर्चा की जाएगी।
C
यह दो दिवसीय कार्यशाला उच्चतर शिक्षा विभाग के सौजन्य से करवाई जा रही है, जिसका उद्देश्य शैक्षिक समुदाय को भारतीय ज्ञान तंत्र की आवश्यकता, प्रासंगिकता और सार के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करना है। कार्यशाला में प्रशिक्षक संजय झा ने कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में इक्कीसवीं सदी के कौशल पर चर्चा
की।

Advertisement