देश की पहली रैपिड ट्रेन को पीएम आज दिखाएंगे हरी-झंडी: ‘नमो भारत’ के पहले यात्री होंगे मोदी, 34 KM तक का सफर करेंगे

42
App Install Banner
Advertisement

ये देश की पहली हाईस्पीड रैपिड रेल है। इसका उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे।

पीएम मोदी देश की पहली रैपिड ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम सुबह 11:15 बजे साहिबाबाद में रैपिड ट्रेन के फर्स्ट फेज का उदघाटन करेंगे। केंद्र सरकार ने इस रैपिडेक्स ट्रेन का नाम बदलकर ‘नमो भारत’ रखने का फैसला किया है। पीएम इस ट्रेन के पहले यात्री बनेंगे। साहिबाबाद से दुहाई डिपो और दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक 34KM का सफर करेंगे। 21 अक्टूबर से आम यात्री भी इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे।

दिल्ली पुलिस द वायर के एडिटर्स को लौटाएगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस: कोर्ट ने कहा- उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन न करें

उद्धाटन के बाद पीएम वसुंधरा सेक्टर-आठ के मैदान पर जाएंगे।

.

.

Advertisement