दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके: तीव्रता 5.6 आंकी गई, एपिसेंटर नेपाल; UP-उत्तराखंड में भी असर, 3 दिन में ऐसा दूसरी बार

28
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके: तीव्रता 5.6 आंकी गई, एपिसेंटर नेपाल; UP-उत्तराखंड में भी असर, 3 दिन में ऐसा दूसरी बार
Advertisement

 

4 नवंबर को भी नेपाल में आए भूकंप का असर दिल्ली-NCR में महसूस हुआ था। लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे। (फाइल फोटो)

दिल्ली-NCR में सोमवार को शाम 4 बजकर 16 मिनट पर फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। इसकी तीव्रता 5.6 आंकी गई। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी झटके महसूस किए गए।

राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने किया दिपावली मेले का आयोजन स्वनिर्मित वस्तुएं पेश करके विद्यार्थियों ने दिया आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल

4 नवंबर को भी रात 11:32 बजे नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 157 लोगों की मौत हुई थी। तब दिल्ली-NCR के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में भी झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भारत में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।

सोमवार को आए भूकंप से नेपाल के जाजरकोट में मकान गिर गया।

सोमवार को आए भूकंप से नेपाल के जाजरकोट में मकान गिर गया।

नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने सोशल मीडिया पर भूकंप की जानकारी दी।

नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने सोशल मीडिया पर भूकंप की जानकारी दी।

2015 में आए भूकंप से काठमांडू 10 फीट तक खिसक गया था
नेपाल में साल 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। इस दौरान करीब 9 हजार लोग मारे गए थे। इस भूकंप ने देश के भूगोल को भी बिगाड़ दिया था। यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के टैक्टोनिक एक्सपर्ट जेम्स जैक्सन ने बताया कि भूकंप के बाद काठमांडू के नीचे की जमीन तीन मीटर यानी करीब 10 फीट दक्षिण की ओर खिसक गई। हालांकि दुनिया की सबसे बड़ी पर्वत चोटी एवरेस्ट के भूगोल में किसी बदलाव के संकेत नहीं हैं। नेपाल में आया यह भूकंप 20 बड़े परमाणु बमों जितना शक्तिशाली था।

केदारनाथ में राहुल गांधी ने की सेवा: भक्तों को चाय पिलाई, मंदिर परिसर में बांटा प्रसाद: देखें वीडियो

भारत ने 5 नवंबर को नेपाल में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी।

भारत ने 5 नवंबर को नेपाल में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी।

भूकंप क्यों आता है?
हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

एक्सपर्ट का दावा- अरावली पर्वतमाला की दरार एक्टिव हुई, आते रहेंगे भूकंप
भूगोल के जानकार डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार अरावली पर्वतमाला के पूर्व में एक भ्रंश रेखा (दरार) है। यह भ्रंश रेखा राजस्थान के पूर्वी तट से होते हुए धर्मशाला तक जा कर मिलती है। इसमें राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर इलाके शामिल हैं।

एक्सपर्ट का कहना है कि अरावली पहाड़ में जो दरारें हैं, उनमें हलचल शुरू हो चुकी है। अब ऐसे भूकंप के झटके जयपुर समेत इससे सटे हुए अन्य इलाकों में भी आते रहेंगे। जयपुर जोन-2 और पश्चिमी राजस्थान जोन-3 में आता है। इसमें सामान्य भूकंप के झटके आते हैं।

गुजराती ठग वाले बयान पर तेजस्वी को राहत: SC ने अहमदाबाद कोर्ट की सुनवाई पर लगाई रोक;डिप्टी सीएम ने की है केस ट्रांसफर की मांग

467 साल पहले चीन में आए भूकंप में 8.30 लाख लोगों की मौत हुई थी
सबसे जानलेवा भूकंप चीन में 1556 में आया था, जिसमें 8.30 लाख लोगों की मौत हुई थी। तीव्रता के लिहाज से अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप चिली में 22 मई 1960 को आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 9.5 थी। इसकी वजह से आई सुनामी से दक्षिणी चिली, हवाई द्वीप, जापान, फिलीपींस, पूर्वी न्यूजीलैंड, दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में भयानक तबाही मची थी। इसमें 1655 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 3000 लोग घायल हुए थे।

 

खबरें और भी हैं…

.
गुजराती ठग वाले बयान पर तेजस्वी को राहत: SC ने अहमदाबाद कोर्ट की सुनवाई पर लगाई रोक;डिप्टी सीएम ने की है केस ट्रांसफर की मांग

.

Advertisement