दिल्ली LG ने शिवलिंग जैसे फव्वारे पर सफाई दी: बोले- वो सिर्फ सजावट की चीज, कण-कण में भगवान हैं, AAP ने शिकायत दर्ज कराई

 

दिल्ली में 9-10 सितंबर को G-20 समिट होने वाली है। इसको लेकर राजधानी के सौंदर्यीकरण के तहत पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में हनुमान मंदिर जंक्शन पर शिवलिंग के आकार के 18 फव्वारे लगाए गए हैं।

दिल्ली LG ने शिवलिंग जैसे फव्वारे पर सफाई दी: बोले- वो सिर्फ सजावट की चीज, कण-कण में भगवान हैं, AAP ने शिकायत दर्ज कराई

दिल्ली में G-20 समिट को लेकर सड़कों के किनारे शिवलिंग के आकार वाले फव्वारे लगवाने पर लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना ने सफाई दी। उन्होंने कहा, ”वो सिर्फ सजावट की चीज है। शिवलिंग नहीं है। देश के कण-कण में भगवान हैं।’

 

शुक्रवार को पालम एरिया के उलान बतार में यक्षिणी की मूर्तियों का अनावरण के बाद LG ने कहा, ‘हमारे डेलीगेट्स इस रास्ते से होकर गुजरेंगे। हमनें यहां यक्षिणी की मूर्तियां लगवाई हैं। आप इसे देवी कहेंगे। कहने को कुछ भी कहा जा सकता है।’

LG सक्सेना ने AAP के आरोपों को बचकाना व्यवहार करार दिया। उन्होंने कहा, ‘आप हर चीज को वैसे देखते हैं जैसे आप देखना चाहते हैं। यक्षिणि भगवान कुबेर की कीमती चीजों की रक्षा करती हैं।इन मूर्तियों को प्रतीकात्मक संकेत के रूप में स्थापित किया गया है।’

विधानसभा के सामने आकर लोग आग क्यों लगाते हैं?: बात CM तक पहुंचे…इसलिए खुद को आग लगाई, कभी पुलिस कार्रवाई के लिए पेट्रोल पी लिया

G-20 समिट को लेकर दिल्ली को बनाया जा रहा सुंदर
दिल्ली में 9-10 सितंबर को G-20 समिट होने वाली है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई ग्लोबल लीडर्स के शामिल होने की चर्चा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी को सुंदर बनाने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं।

इसी के तहत पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में हनुमान मंदिर जंक्शन पर शिवलिंग के आकार के 18 फव्वारे लगाए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई। शुक्रवार, 1 सितंबर को AAP ने LG सक्सेना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

AAP ने LG पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया
AAP ने LG वी के सक्सेना पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘शिवलिंग के ऊपर सीवेज का पानी बह रहा है, जिससे हिंदुओं को गहरा आघात पहुंच रहा है।’

ये खबर भी पढ़ें…

LG सक्सेना ने दिल्ली सरकार के 400 प्राइवेट कर्मचारी हटाए:केजरीवाल बोले- वो दिल्ली को तबाह करने पर आमादा

उपराज्यपाल सक्सेना ने 400 निजी कर्मचारियों को यह कहते हुए हटा दिया कि ये व्यक्ति गैर-पारदर्शी तरीके से और संबंधित अधिकारी की मंजूरी के बिना लगे हुए थे।

उपराज्यपाल सक्सेना ने 400 निजी कर्मचारियों को यह कहते हुए हटा दिया कि ये व्यक्ति गैर-पारदर्शी तरीके से और संबंधित अधिकारी की मंजूरी के बिना लगे हुए थे।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त लगभग 400 प्राइवेट कर्मचारियों को हटा दिया। आप सरकार ने LG के फैसले का विरोध किया और कहा कि वे इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगे।

यही नहीं, AAP ने LG पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। उनका काम सिर्फ दिल्ली वालों को परेशान करना है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ED ने सिसोदिया के नए बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी:आप नेता कोर्ट से बोले- उन्हें सब पता

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार 25 अगस्त को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नया बैंक खाता खोलने से जुड़े डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने की परमिशन दे दी। स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नवीन कुमार मट्टा ने कोर्ट से कहा कि सिसोदिया के नए बैंक अकाउंट की जानकारी एजेंसी को भी दी जाए। इस पर मनीष ने कहा कि एजेंसी को सब पता है, सिवाय इसके कि मैं कितनी रोटियां खा रहा हूं।

 

खबरें और भी हैं…

.
महाराष्ट्र के जालना में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया: पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल, मराठा आरक्षण की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!