दिल्ली में 18+ महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार: बजट के दौरान वित्त मंत्री की घोषणा, बोलीं- राम राज्य के लिए 9 साल दिन-रात मेहनत की

2
दिल्ली में 18+ महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार:  बजट के दौरान वित्त मंत्री की घोषणा, बोलीं- राम राज्य के लिए 9 साल दिन-रात मेहनत की
Advertisement

 

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने सोमवार (4 मार्च) को साल 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। आतिशी ने बजट में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार महिला सम्मान योजना लेकर आई है।

 

आतिशी ने विधानसभा में बजट के दौरान अपने भाषण में कहा, “अब तक अमीर का बच्चा अमीर होता था, गरीब का बच्चा गरीब ही रह जाता था। यह राम राज्य की परिकल्पना के उलट था। केजरीवाल सरकार ने इसे बदला है। आज मजदूरों के बच्चे भी मैनेजिंग डायरेक्टर बन रहे हैं।

 

सरकार बिजली पैंशनरों की मांगों पर तत्काल लागू करें: एसके गर्ग हरियाणा बिजली पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

बजट की 3 बातें…

1. दिल्ली में राम राज्य
आतिशी ने कहा, “इस सदन में मौजूद सभी लोग भगवान राम से प्रेरित हैं। हम पिछले 9 साल से राम राज्य का सपना पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हमने दिल्ली के लोगों को खुशहाली देने की कोशिश की है। अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है, लेकिन हमने पिछले 9 साल में काफी कुछ कर भी दिया है।”

2. स्कूली शिक्षा पर फोकस
आतिशी ने कहा, “केजरीवाल सरकार ने पुरानी चीजों को बदल दिया है। अब दिल्ली में मजदूरों के बच्चे मैनेजिंग डायरेक्टर बन रहे हैं। केजरीवाल सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले 2121 बच्चों ने JEE और NEET के एग्जाम पास किए। शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। 2015 में हमने शिक्षा बजट को दोगुना कर दिया। हमने अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा सिर्फ शिक्षा पर खर्च किया है। इस साल हमने शिक्षा के लिए 16 हजार 396 करोड़ का बजट रखा है।”

3. दिल्ली की बदलती तस्वीर
दिल्ली की वित्त मंत्री बोलीं, “2014 में दिल्ली की GSDP 4.95 करोड़ थी और पिछले 10 साल में ये करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ हो गई है। प्रति व्यक्ति आय 2014 में 2.47 लाख सालाना थी और अब ये 4.62 लाख हो गई है। हमने सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट ही नहीं पेश किया है, बल्कि 10 सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर को पेश किया है।”

 

भाजपा को तीसरी बार जिताने की अमेरिकी कार्यकर्ताओं की कोशिशें: ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी भारत में 25 लाख कॉल करेगा, कहेगा- फिर मोदी सरकार बनाएं

 

ये खबर भी पढ़ें…

केजरीवाल ED के समन का जवाब देने को तैयार: एजेंसी से कहा- 12 मार्च के बाद की तारीख दीजिए, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हो जाऊंगा​​​​​​​

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाला मामले में ED के बार-बार समन भेजे जाने पर सोमवार (4 मार्च) को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ED का समन गैरकानूनी है, पर वे फिर भी जवाब देने को तैयार हैं। केजरीवाल ने एजेंसी से कहा- मुझे 12 मार्च के बाद की तारीख दीजिए। उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हो जाऊंगा। पूरी खबर पढ़ें…

दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर AAP लड़ेगी चुनाव: 3 सीटों पर कांग्रेस- चंडीगढ़ सीट भी मिली; गुजरात में AAP को 2 सीटें

I.N.D.I.A की सदस्य AAP और कांग्रेस के बीच शुक्रवार (23 फरवरी) को राजधानी दिल्ली में बैठक हुई। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट शेयरिंग को लेकर दोनों पार्टियों में सहमति बन गई है। दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा, चंडीगढ़ की लोकसभा सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टियां ने हाथ मिलाया है। दिल्ली की 7 लोकसभा सीट के लिए दोनों पार्टियों ने 4-3 का फॉर्मूला निकाला है। पूरी खबर पढ़ें…

जम्मू में लैंडस्लाइड, महिला और 3 बच्चों की मौत: हरियाणा-पंजाब और MP में बारिश के साथ ओले गिरे; 4 मार्च से बदल सकता है मौसम

.

.

Advertisement