दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 700 पहुंचा: दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 लागू; छठी से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन हो सकती हैं

20
दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 700 पहुंचा: दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 लागू; छठी से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन हो सकती हैं
Advertisement

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, रविवार सुबह 7.30 बजे दिल्ली में AQI 483, कोलकाता में 206 और मुंबई में 162 रहा।

दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। शहर के एक इलाके को छोड़कर बाकी जगह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से 999 तक दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली में रविवार को लगातार छठे दिन जहरीली धुंध छाई रही।

स्विस ग्रुप IQAir के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, रविवार सुबह 11:45 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 701 दर्ज किया गया। वहीं, सुबह 7.30 बजे दिल्ली का AQI 483 था।

वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर शामिल हैं। इनमें दिल्ली टॉप पर है, जबकि कोलकाता (AQI 206) तीसरे और मुंबई (AQI 162) पांचवें नंबर पर है। पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे नंबर पर है।

प्रदूषण के चलते एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (एसीक्यूएम) ने 5 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू कर दिया। ग्रैप-4 के लागू होते ही जरूरी सामान ले जाने वाले, जरूरी सेवाओं वाले और सभी सीएनजी, इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर बाकी ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर रोक लग गई है। ग्रैप-4 लागू होने के साथ ही ग्रैप-1, 2, 3 के नियम भी लागू रहेंगे।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की क्रिटिकल स्थिति बनी हुई है। अभी 10 दिनों तक प्रदूषण की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सभी स्कूल छठी से 12वीं तक की क्लास ऑनलाइन कर सकते हैं। राजधानी में 5वीं तक के स्कूलों को पहले ही 10 नवंबर तक बंद कर दिए गए थे।

आज ऑफिस वर्कर्स को वर्क फ्रॉम होम की मंजूरी मिल सकती है
एसीक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर की राज्य सरकारों को सार्वजनिक और निजी कार्यालयों में 50% उपस्थिति के साथ काम करने और बाकी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होने देने की सलाह दी है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने सोमवार को सुबह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में आधे कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी जा सकती है।

प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए फायर डिपार्टमेंट ने भी मोर्चा खोल दिया है। विभाग की 12 गाड़ियों को सड़क किनारे पेड़ों पर पानी का छिड़काव करने के काम में लगाया गया है। सुबह से लेकर शाम तक दमकल कर्मी ज्यादा प्रदूषण वाले इलाके में पानी का छिड़काव करने में जुटे हैं। इससे पहले जल बोर्ड और एमसीडी के टैंकर भी जानलेवा प्रदूषण को कम करने के काम में पहले से लगे हुए थे।

दिल्ली की हवा 25-30 सिगरेट के धुएं जितनी जहरीली
एयर क्वालिटी को लेकर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. अरविंद कुमार ने 4 नवंबर को बताया कि 400-500 AQI वाली हवा 25-30 सिगरेट के धुएं के बराबर है। इसका असर सभी ऐज ग्रुप के लोगों पर समान रूप से पड़ता है। दिल्ली में प्रदूषण पर अपोलो हॉस्पिटल के डॉ. निखिल मोदी ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और खराब होगी।

वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और खराब होगी।

दिल्ली सरकार ने केंद्र से 5 राज्यों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की मांग की
इधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को केंद्र को लेटर लिखा। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पांच राज्यों (दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा) के पर्यावरण मंत्रियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement