दहेज में बोलेरो गाड़ी नहीं लाने पर बहू को बेरहमी से पीटा, फिर जहर देकर ले ली जान

205
दहेज में बोलेरो गाड़ी नहीं लाने पर बहू को बेरहमी से पीटा, फिर जहर देकर ले ली जान
Advertisement

 

नूंह. हरियाणा के नूहं जिले के साकरस गांव में दहेज लोभियों पर जहर देकर बहू की जान लेने का आरोप लग रहा है. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. लड़कियों के भाई ने बताया कि में घासेड़ा गांव का रहने वाला हूं. मैंने अपनी दो बहन नसरीन व सुनहेरा की शादी वर्ष 2018 में वकील व नफीस के साथ मुस्लिम रिति-रिवाज के अनुसार की. अपनी बहनों की शादी में अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था. जिसमें एक मोटरसाईकल ढाई-ढाई तोला सोना के जेवरात चांदी के जेवरात 1-1 KG व 1 लाख रुपये दोनों लड़कियों को अलग-अलग दिए थे.

ससुराल वाले सामान से शादी के बाद से ही खुश नहीं थे, जो बार-बार अधिक दहेज की मांग करते थे और बोलेरो गाड़ी की मांग करते थे. वो कहते थे कि जब तक दहेज में बोलेरो गाड़ी नहीं दोगे हम तुम्हारी बहनों को नहीं रखेंगे. इस बारे में कई बार पंचायत हुई, लेकिन वो लोग नहीं माने. अब जहर देकर मेरी बहन को मार दिया. पीड़ित ने बताया कि ससुराल वालों ने मेरी बहन को जहर दिया है.

हरियाणा: बाजार पहुंचते ही डिमांड में आया यमुना की तलहटी का तरबूज, दूसरे प्रदेशों से भी आ रहे लोग खरीदने

पीड़ित ने बताया कि मेरी बड़ी बहन नसरीन के एक लड़का व एक लड़की पैदा हुए तथा छोटी बहन सुनहरा को एक लड़का हुआ. गत 20 अप्रैल 2022 को सभी आरोपियों ने आपस मे हम्मश्विरा होकर दोनों बहनों को दहेज के लिए बुरी तरह मारा पीटा और कहा की हमें जब तक दहेज में बोलेरो अपनी भाई से लाकर नहीं देगी, जब तक हम नहीं रखेंगे. हमने नफीस की पहले ही शादी कर रखी है, इसी तरह वकील की भी दूसरी शादी कर लेंगे और घर में नहीं रखेंगे. जिस बारे प्रार्थी इतलाह मिली तो प्रार्थी गांव के मौजिज व्यक्तियों जिस मे अशरफ सरपंच, वली पार्षद, आमीन पंच, इकलाश पंच व गांव घासेडा के अन्य मौजिज्ञान व्यक्तियों को लेकर गांव साकरस पहुंचे और मुलजिमान से लड़कियों को रखने की गुहार लगाई की.

हरियाणा: बाजार पहुंचते ही डिमांड में आया यमुना की तलहटी का तरबूज, दूसरे प्रदेशों से भी आ रहे लोग खरीदने

उन्होंने कहा कि तुम्हारी दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकते, जिस पर आरोपियों ने कहा की जब तक दहेज में बुलेरो गाड़ी नहीं दोगे, हम तुम्हारी लड़कियों को नहीं रखेंगे तथा पूरी पंचायत को बेईज्जत करके भगा दिया. गत 27 अप्रैल 2022 को सुबह करीबन पांच बजे दोनों बहनो को सभी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा और दोनों बहनों को कमरे में बन्द कर दिया.

पीड़ित ने बताया कि गांव साकरस से फोन पर सूचना मिली की आपकी बहन नसरीन की हालत खराब है. आप फोरन माण्डीखेडा अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने मेरी बहन को नल्हड अस्पताल के लिए रेफर कर रखा था. जिसकी हालत नाजुक थी, मेरी बहन को माण्डीखेडा अस्पताल से नल्हड मेडीकल कॉलेज में ईलाज चला. रात्रि में लगभग 11 बजे मेरी बहन की मृत्यु हो गई. जांच अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

.

.

Advertisement