मकान का शीशा तोड़कर धुएं को बाहर निकालते की कोशिश करते कर्मचारी।
हरियाणा के जिले करनाल की दयानंद कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी अभी इन कारणों का पता नहीं लग पाया है। मकान में लगी आग से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। घटना देर शाम की बताई जा रही है।
आग की सूचना मिलते ही कॉलोनी निवासी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए । लेकिन तब तक आग की लपटें घर के बाहर तक आने लगी थी।
मकान में आग लगने के बाद महिला को चुप कराती महिलांए।
जानकारी देते हुए दयानंद कॉलोनी निवासी अश्वनी ने बताया कि मंगलवार देर शाम को पूजा पाठ करने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टहलने के लिए गए थे। कुछ देर बाद उनके पास मकान के ऊपर जो किराए दार है उनका फोन आया कि आपके मकान में आग लगी है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा फ्रिज, LED टीवी सहित लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया था।
आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी।
खिड़की के शीशे तोड़कर धुंए को निकाला बाहर
आग लगने के बाद घर के अंदर इतना धुआं हो चुका था, कि मकान के ऊपर वाले फ्लोर रह रहे किराएदारो ने कड़ी मशक्कत से घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। उसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मकान की खिड़कियों के शीशे तोड़कर धुंए को बाहर निकाला।
मकान पर सिढ़ी से चढ़कर आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी।
घर में बने मंदिर में अगरबत्ती लगा कर गए थे घर वाले
जानकारी देते हुए मकान के मालिक अश्वनी ने बताया कि देर शाम को उन्होंने घर में पूजा की थी। उसके बाद उसकी पत्नी ने घर में बने मंदिर में अगरबत्ती जलाई थी। उसके बाद वह टहलने लिए घर से बाहर गए थे। लेकिन कुछ देर बाद ही उनके पास आया कि उनके घर में आग लग गई। उन्होंने कहा कि अब यह कहा नहीं जा सकता है कि घर में आग लगी कैसे है।
आग पर काबू पाते कर्मचारी।
वर्जन
सिविल लाइन थाने के SHO ललित कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम को दयानंद कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लगने की सूचना उन्हें मिली थी। आग कैसे लगी इन कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.