दमकल कर्मियों ने बच्चों को करवाई ड्रिल

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       नगर के हरियाणा स्कूल में विद्यालय स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन अग्निशमन विभाग सफीदों से तेजवीर सिंह, नरेश कुमार, दीपक बूरा, ओमप्रकाश व उनके सहयोगियों ने स्वयंसेवकों को आग लगने पर कैसे बचाव करें, इसके बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन बलबीर सैनी, मैनेजर डा. राजेश सैनी व प्राचार्या संगीता भाटिया विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बिजली की आग को रेत से, लकड़ी की आग को पानी से, गैस की आग को अग्निशमन यंत्र से या रेत या मिट्टी से बुझाया जाता है। उन्होंने बच्चों को मैदान में ले जाकर उन्हे आग बुझाना सिखाया और बच्चों को ड्रिल करवाई। इसके साथ-साथ आग बुझाते समय क्या-क्या सावधानी बरते इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया।
उन्होंने दमकल विभाग की गाड़ी भी बच्चों को दिखाई कि वह कैसे आग लगने पर यह कार्य करती है। बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से सब देखा और समझा। कार्यक्रम के समापन पर दमकल कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!