तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के चलते IT और EC की छापेमारी हो रही हैं।
इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने गुरुवार को तेलंगाना में कांग्रेस के दो नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की। ये नेता हैं- पारिजात नरसिम्हा रेड्डी और के लक्ष्मा रेड्डी।
पारिजात रेड्डी के हैदराबाद समेत कई जगहों के 10 परिसरों पर छापेमारी की गई। पारिजात रेड्डी तेलंगाना की बदंगपेट की मेयर हैं। पिछले साल उन्होंने BRS पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पारिजात ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कैश जमा कर रखा है। रेड के दौरान पारिजात तिरुमाला में हैं।
वहीं, तेलंगाना कांग्रेस नेता के लक्ष्मा रेड्डी के कुछ ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) और चुनाव आयोग (EC) दोनों ने छानबीन की। रेड्डी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में महेश्वरम से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
राहुल तेलंगाना के लगातार दौरे कर रहे
सफीदों की जनता ने उनका हर कदम पर साथ दिया: बचन सिंह आर्य आर्य सदन में कार्यकर्त्ताओं की बैठक संपन्न
राहुल ने कहा कि पिछले 10 साल में तेलंगाना पर जनता का नहीं सिर्फ एक परिवार का राज है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना में चुनावी दौरे पर हैं। गुरुवार (2 नवंबर) को उन्होंने अम्बाटपल्ली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर ने जनता का जितना पैसा चोरी किया है, कांग्रेस सबको उतना पैसा लौटाएगी।
राहुल गांधी ने कहा- महिलाएं राज्य के भविष्य की देखभाल करती हैं। हमारे बच्चों की देखभाल करती हैं। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर महीने 2500 रुपए भेजा जाएगा।
1000 रुपए का सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। पब्लिक बसों में महिलाओं फ्री में सफर कर सकेंगी। उनके ट्रैवल का 500 से 1000 रुपए बचेगा। इस तरह महिलाओं को हर महीने 4000 रुपए का फायदा होगा। पूरी खबर पढ़िए…
सफीदों की जनता ने उनका हर कदम पर साथ दिया: बचन सिंह आर्य आर्य सदन में कार्यकर्त्ताओं की बैठक संपन्न
तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 27 दिन चलेगी। सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। फिर 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे। पूरी खबर पढ़ें…
राहुल ने BRS, AIMIM और भाजपा को घेरा
तेलंगाना में BRS और AIMIM ने गठबंधन कर लिया है। कांग्रेस का सीधा मुकाबला इस गठबंधन से है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार 1 नवंबर को तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए कहा- तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की पार्टी BRS ने ओवैसी की पार्टी AIMIM से गठबंधन किया है। भाजपा AIMIM कैंडिटेट को चुनाव लड़ने के लिए पैसा देती है। जहां भी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ती है। वहां, AIMIM कैंडिडेट जादू से आ जाते हैं। भाजपा उनकी मदद करती है।
राहुल ने सीएम KCR पर हमाला करते हुए कहा कि KCR सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट के नाम पर राज्य की जनता से एक लाख करोड़ रुपए चोरी किए हैं। अब उनके जाने का समय आ गया है। KCR पहले मुख्यमंत्री पद को BYE-BYE बोलेंगे, फिर इनसे जनता से लूटे गए पैसे पर सवाल पूछा जाएगा। पूरी खबर पढ़िए…
और भी खबर पढ़िए…
ओवैसी बोले-राहुल अमेठी चुनाव फ्री में हारे या पैसे मिले:राहुल ने तेलंगाना में कहा था- AIMIM भाजपा से पैसे लेकर चुनाव लड़ती है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM पर बड़ा आरोप लगाया। राहुल ने कहा- तेलंगाना में AIMIM पार्टी भाजपा से पैसे लेकर चुनाव लड़ती है। इस पर AIMIM के मुखिया असुदुद्दीन ओवैसी ने राहुल पर पलटवार किया और उनसे पूछा- क्या आप अमेठी का चुनाव मुफ्त में हार गए थे या पैसे मिले थे? पूरी खबर पढ़िए…