मध्यप्रदेश के बाद अब तेलंगाना में चुनाव टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेताओं में असंतोष की खबरें आ रही हैं। दरअसल, तेलंगाना के दो सीनियर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने खड़गे से अपील की है कि विधानसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की दो लिस्टों पर विचार और संशोधन किया जाए।
गुजरात में गरबा खेलने का विश्व रिकॉर्ड: PM नरेंद्र मोदी के लिखे ‘माडी’ गरबा सॉन्ग पर थिरके लोग
खड़गे को यह लेटर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जी निरंजन और AICC किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष एम कोदंडा रेड्डी ने लिखा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची को लेकर सीनियर नेताओं में असंतोष है। इनमें वो नेता भी शामिल हैं, जो दशकों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्टों से नेताओं में ऐसी राय बनी है कि पार्टी में वफादार नेताओं के बजाय पैराशूट उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि वे भी चुनाव लड़ने में सक्षम हैं। टिकट न मिलने से नाराज कुछ नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है। कैडर की भावनाओं और असंतोष को देखते हुए आपसे अनुरोध है कि नेताओं में विश्वास बनाने के लिए उम्मीदवारों की लिस्टों पर विचार करें।
कांग्रेस 100 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी
कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अब तक दो लिस्टों में 100 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पार्टी ने पहली लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें 55 नाम थे। वहीं, 45 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 27 अक्टूबर को जारी की थी। इस तरह से कांग्रेस अब तक 119 विधानसभा सीटों में से 100 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। राज्य में 30 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 5 दिसबंर को आएंगे।
अगर तेलंगाना के 2018 के विधानसभा चुवान के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने 119 में से 88 सीटें जीती थीं, पार्टी का वोट शेयर 47.4% था। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली थीं।
.
चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से देखना सुरक्षित: राहु के चंद्रमा को निगलने से नहीं लगता ग्रहण; इससे भूकंप-सुनामी आने के पीछे भी साइंस
.