तुड़ी बाहर ले जाने से रोकने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

163
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों, सफीदों इलाके की गौशालाओं में पैदा हुए चारे की समस्या को लेकर गौभक्तों ने वीरवार को एक ज्ञापन सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान को सौंपा। ज्ञापन देने आए रामेश्वर दास गुप्ता, शिवचरण कंसल, योगी दीपक चौहान, पालेराम राठी, तीर्थराज गर्ग व सतीश बलाना समेत अनेक गौभक्तों ने कहा कि वर्तमान में गेंहू का सीजन होने के बावजूद भी इस क्षेत्र की गौशालाओं में चारे का संकट पैदा हो गया है।
अगर अभी से यह हाल है तो आगे आने वाले पूरे वर्षभर गौवंश का पेट किस प्रकार से भर पाएगा। गौशालाओं को इस समय ना तो दान और ना ही परचेज पर चारा मिल पा रहा है। इसका प्रमुख कारण इस क्षेत्र की तुड़ी व पराली को बड़े-बड़े ट्रकों व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर बाहर से आए व्यापारी उत्तरप्रदेश, राजस्थान व अन्य प्रदेशों में ले जा रहे हैं। जिससे यहां की गौशाओं व गौसेवा केंद्रों में चारे का अकाल पैदा हो गया है और गौवंश के भूखों मरने की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि हरियाणा की तुड़ी को बाहर दूसरे प्रदेशों में ले जाने पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि प्रदेश के गौवंश के लिए चारे का संकट पैदा ना हो। अगर स्थिति को तुरंत नहीं संभाला गया तो गौवंश के लिए बड़ा संकट पैदा हो जाएगा।
Advertisement