तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर संपन्न

190
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सफीदों खंड के स्कूलों के डीईपी व पीटीआई के लिए नगर के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय योगा प्रोटोकोल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस योगा प्रशिक्षण शिविर में पंतजलि योग पीठ के योग शिक्षकों द्वारा योगा प्रोटोकोल का परीक्षण दिया गया। शिविर के अंतिम दिन पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी दलबीर मलिक, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप समेत अनेक गण्यमान्य लोगों ने शिरकत की। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि योग का जीवन में बहुम महत्व है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सताने लगा मौत का भय! एनकाउंटर के डर से NIA कोर्ट का किया रुख

मेटा ने हानिकारक स्वास्थ्य गलत सूचना होने के कारण 2021 में ऑस्ट्रेलियाई सामग्री के 180,000 टुकड़े हटा दिए हैं
योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। योग अभ्यास से शरीर, मन, विचार एवं कर्म आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता और मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य प्रदान करता है। यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का दृष्टिकोण है। योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है। उन्होंने कहा कि योग हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है और प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक हो सकता है।
Advertisement