तरनतारन में पुलिस एनकाउंटर: गैंगस्टर को लगी 2 गोलियां, वारदात अंजाम देने की फिराक में था; नाकाबंदी पर की फायरिंग, साथी समेत पकड़ा

16
तरनतारन में पुलिस एनकाउंटर: गैंगस्टर को लगी 2 गोलियां, वारदात अंजाम देने की फिराक में था; नाकाबंदी पर की फायरिंग, साथी समेत पकड़ा
Advertisement

तरनतारन में देर रात एनकाउंटर के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और सड़क पर पड़ी गैंगस्टर की बाइक।

पंजाब के तरनतारन में बीती रात (21 दिसंबर) को पुलिस एनकाउंटर हुआ। यहां तरनतारन पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम और गैंगस्टर व उसके साथी के बीच फायरिंग हुई। जिसमें गैंगस्टर को गोलियां लगी। जिसके बाद उसे और उसके साथी को पुलिस ने पकड़ लिया। गैंगस्टर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्रॉपर्टी को आधार से जोड़ने की याचिका: HC ने कहा- दिल्ली और केंद्र सरकार 3 महीने में फैसला ले, PIL में दावा- इससे अर्थव्यवस्था बढ़ेगी

पकड़े गए गैंगस्टर की पहचान चरणजीत उर्फ राजू शूटर निवासी गांव

.

देश के 40.5 करोड़ लोगों के पास हेल्थ बीमा नहीं: आयुष्मान योजना में इलाज खर्च दोगुना करने पर विचार, अंतरिम बजट में हो सकता है फैसला
.

Advertisement