ढाबे से 12 बोतल शराब बरामद

85
Advertisement
एस• के• मित्तल  
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने गांव हाट स्थित एक ढाबे से 12 बोतल देशी शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गांव हाट के नजदीक वाटर वर्कस के सामने बने ढाबे के अंदर से शोर-शराबे की आवाज सुनाई दी। जब पुलिस होटल के अंदर पहुंची तो होटल का मालिक पुलिस पार्टी को देखकर मौके से भाग गया।
पुलिस को होटल के काउंटर के पास रखी एक पेटी को चैक किया तो उसमे से 12 बोतल शराब देशी बरामद हुई। उसी दौरान होटल के अंदर बैठकर गांव हाट का सोमबीर व अंकित शराब पी रहे थे। दोनों लड़कों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह होटल गांव हाट निवासी राहुल का है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement