डोटासरा के दो बेटों को ED का समन: एक दिन बाद ACB ने ED अफसर को 15 लाख की घूस लेते पकड़ा; सहयोगी भी गिरफ्तार

41
डोटासरा के दो बेटों को ED का समन: एक दिन बाद ACB ने ED अफसर को 15 लाख की घूस लेते पकड़ा; सहयोगी भी गिरफ्तार
Advertisement

 

घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए ईडी के अफसर से जब्त 15 लाख रुपए।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को समन जारी कर पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय बुलाया है। डोटासरा के घर पर ईडी की सर्च के दौरान दोनों बेटों के खिलाफ ईडी को कुछ जानकारी मिली थी। इसके बारे में पूछताछ करने के लिए ईडी ने अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है।

 

उधर, इसके एक दिन बाद गुरुवार को जयपुर ACB ने ED के

.तेलंगाना कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर IT रेड: बदंगपेट मेयर पर कैश जमा करने का आरोप, पार्टी कैंडिडेट रेड्डी के घर IT-EC ने तलाशी की

.

Advertisement