एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव सिंघाना में कुछ लोग एक किसान की डेढ़ एकड़ गेंहू की फसल काटकर ले गए। पुलिस ने 3 लोगों को नामजद करके मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट राजेश भार्गव ने कहा कि गांव सिंघाना का विक्की, सुरेंद्र, रविंद्र कंबाईन के मालिक व ड्राईवर को साथ लेकर उसकी डेढ़ एकड़ गेंहु की फसल काटकर ले गए।
सफीदों, उपमंडल के गांव सिंघाना में कुछ लोग एक किसान की डेढ़ एकड़ गेंहू की फसल काटकर ले गए। पुलिस ने 3 लोगों को नामजद करके मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट राजेश भार्गव ने कहा कि गांव सिंघाना का विक्की, सुरेंद्र, रविंद्र कंबाईन के मालिक व ड्राईवर को साथ लेकर उसकी डेढ़ एकड़ गेंहु की फसल काटकर ले गए।
शिकायत में कहा कि उसने गांव सिंघाना में 20 कनाल 10 मरले जमीन का रकबा खरीद किया हुआ है। उसने इस जमीन को भीम सिंह निवासी गांव रामपुरा को आधे हिस्से पर देकर गेहूं की फसल कास्त करवाई हुई थी। सुबह करीब 10 बजे वह व भीम सिंह को साथ लेकर खेत में गया तो वहां पाया कि खेत से गेहूं की फसल गायब थी। आसपास पता करने पर किसी ने बताया कि रात करीब 1 बजे आरोपी कम्बाईन से हमारी फसल चोरी से काटकर ले गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।