एस• के • मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव हाट स्थित राजकीय स्कूल में डेंगू व मलेरिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का निर्देशन स्वास्थ्य निरीक्षक विजेंद्र कुमार ने किया। इस कैंप में बच्चों व स्टाफ को मलेरिया व डेंगू की बीमारी से बचने के उपाय बताए गए। विजेंद्र कुमार ने बताया कि घर या प्रतिष्ठान पर सप्ताह में एक बार रविवार को पानी की टंकी, होदी कूलर व फ्रिज के पिछले हिस्से की ट्रे को खाली करके उसे जरूर सुखाएं।
सफीदों, उपमंडल के गांव हाट स्थित राजकीय स्कूल में डेंगू व मलेरिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का निर्देशन स्वास्थ्य निरीक्षक विजेंद्र कुमार ने किया। इस कैंप में बच्चों व स्टाफ को मलेरिया व डेंगू की बीमारी से बचने के उपाय बताए गए। विजेंद्र कुमार ने बताया कि घर या प्रतिष्ठान पर सप्ताह में एक बार रविवार को पानी की टंकी, होदी कूलर व फ्रिज के पिछले हिस्से की ट्रे को खाली करके उसे जरूर सुखाएं।
घर की छत पर पड़े खाली बर्तनों, गमलों व टायरों में पानी इक_ा ना होने दें। मच्छरों से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहने और रात को सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर या प्रतिष्ठान के आसपास गड्ढों को मिट्टी से भरवा दें तथा नालियों में तेल डालें। इस मौके पर शकुंतला, कुलदीप सिंह व कविता विशेष रूप से मौजूद थीं।