Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव डिडवाड़ा स्थित गेंहू खरीद केंद्र पर कट्टों का उठान कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। गेंहू के बैगों का उठान ना हो पाने के कारण यहां के आढ़ती व किसान काफी परेशान है। उठान ना होने के कारण किसानों को उनकी पेमैंट प्राप्त नहीं हो पा रही है। बता दें कि सरकार द्वारा किसानों की सहुलियत के लिए गांव डिडवाड़ा में परचेज सैंटर बनाया हुआ है और यहां पर 4 आढ़ती किसानों की फसल बिकवाने का कार्य कर रहे हैं।
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव डिडवाड़ा स्थित गेंहू खरीद केंद्र पर कट्टों का उठान कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। गेंहू के बैगों का उठान ना हो पाने के कारण यहां के आढ़ती व किसान काफी परेशान है। उठान ना होने के कारण किसानों को उनकी पेमैंट प्राप्त नहीं हो पा रही है। बता दें कि सरकार द्वारा किसानों की सहुलियत के लिए गांव डिडवाड़ा में परचेज सैंटर बनाया हुआ है और यहां पर 4 आढ़ती किसानों की फसल बिकवाने का कार्य कर रहे हैं।
इस सैंटर पर 13 व 17 अपै्रल को करीब 37 हजार गेंहू की कट्टे की खरीद हैफेड एजेंसी द्वारा की गई थी लेकिन आज तक एक भी बैग का यहां से उठान नहीं हो पाया है। उठान ना होने के कारण आढ़तियों को किसानों की फसल डलवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आढ़ती अमन चेची, अनिल कंसल, कृष्ण गोपाल मित्तल व निशांत कंसल ने बताया कि इस खरीद केंद्र में आसपास के गांवों का काफी मात्रा में गेंहू आता है। मंडी में किसानों का अनाज डलवाने के लिए जगह काफी कम पड़ गई है। मंडी की सारी जगह 13 व 17 अपै्रल को हुई परचेज में भर गई थी। इतने दिन बीत जाने के बाद भी आजतक इस केंद्र पर उठान कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मंडी में इस वक्त करीब 37 हजार गेंहू के कट्टे पड़े हुए है और इनकी सूध लेने वाला कोई नहीं है।
किसानों का अनाज डलवाने के लिए खरीद केंद्र पर कोई जगह नहीं बची है और मजबूरन उन्हे इधर-उधर कच्चे स्थानों पर अनाज डलवाना पड़ रहा है। जिससे किसानों का काफी मात्रा में अनाज खराब हो रहा है। खरीद केंद्र से उठान ना होने के कारण उन्हे इन गेंहू के कट्टों का दिन-रात पहरा देना पड़ रहा है। इसके अलावा समस्या यह भी है कि जब तक इन कट्टों का उठान नहीं होगा तब तक किसानों के खातों में उनकी फसल का भुगतान नहीं पहुंचेगा। पेमेंट ना मिलने के कारण किसानों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि डिडवाड़ा खरीद केंद्र से गेंहू के कट्टों का तत्काल उठान शुरू करवाया जाए।
Follow us on Google News:-
Advertisement