ट्रेन में GRP के जवानों से भिड़ा TTE: अंबाला कैंट से जालंधर जाते वक्त सीट पीछे हुआ बवाल; आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

 

 

ट्रेन में सफर के दौरान सीट को लेकर TTE और GRP के बीच बवाल खड़ा हो गया। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई कहासुनी गाली-गलौज तक पहुंच गई। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के जवानों ने TTE पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

सरकार-आढ़ती के बीच पीस रहा किसान: कुरुक्षेत्र की मंडियों में पड़ी फसल बारिश से हो रही बर्बाद, नहीं मिल रहा कोई खरीदार

GRP अंबाला कैंट पुलिस ने आरोपी TTE के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

GRP जालंधर (पंजाब) को सौंपी शिकायत में HC संजीव कुमार ने बताया कि सिपाही कुलवंत कौर के साथ किसी केस की तफ्तीश में 8 अगस्त को 12477 श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन में अंबाला कैंट से कपूरथला (जालंधर) जा रहे थे।

वे सीट को लेकर पैंट्री कार में बैठे TTE से मिले, लेकिन यहां TTE इसी बात को लेकर भड़क गया और तू-तड़ाक पर उतर आया। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई कहासुनी गाली-गलौज तक पहुंच गई। आरोप लगाया कि TTE ने महिला पुलिस कर्मचारी से भी अभद्रता करते हुए ट्रेन से नीचे उतरने की धमकी दी। शिकायतकर्ता HC संजीव कुमार ने बताया कि TTE ने अपनी ड्रेस पर कोई नेम प्लेट नहीं लगाई हुई थी।

करनाल से चार युवक गिरफ्तार: 2 अवैध पिस्तौल तो 5 जिंदा कारतूस बरामद, अटल पार्क में एक जगह बैठे थे सभी आरोपी

GRP ने रेलवे से मांगी TTE की जानकारी

GRP ने आरोपी TTE के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने (धारा 186) के साथ-साथ धारा 353 व 509 के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी HC सुशील कुमार ने बताया कि अभी आरोपी TTE के नाम पर पता नहीं चला है। उन्होंने रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखकर TTE की जानकारी मांगी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
जींद में ससुर ने किया पुत्रवधु से दुष्कर्म: पति ने भी दिया पिता का साथ; विरोध करने पर किया प्रताड़ित, दोनों पर FIR

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!