ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से धरने पर बैठे नाराज किसान, गुरनाम चढूनी ने दी चेतावनी

 

कैथल. ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शनों को लेकर कैथल में बिजली दफ्तर में किसान धरने पर बैठ गए हैं. किसान अनिश्चितकाल काल के लिए धरने पर बैठे हैं, जिसमें कुछ किसान भूख हड़ताल पर भी है. एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह धरना किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन न देने की वजह से हो रहा है, क्योंकि अधिकतर किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें तब तक कोई कनेक्शन नहीं मिला है.

ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से धरने पर बैठे नाराज किसान, गुरनाम चढूनी ने दी चेतावनी

वहीं किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी कैथल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के SE काैशिक मान से सवाल जवाब भी किए और किसानों की तरफ से अपनी बात रखी.

अगर बात नहीं सुनी तो लगा देंगे ताला: चढूनीं

भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सिर्फ गरीब किसानों को ही आठ साल तक कनेक्शनों से दूर रखा जा रहा है. फैक्ट्री वालों को दो दिन में कनेक्शन दे दिए जाते हैं. काफी बातों को लेकर SE बिजली विभाग ने सहमति जताई और बात को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डालने की बात कही. गुरनाम चढूनी ने SE को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को बिजली दफ्तर को ताला लगा दिया जाएगा.

स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन ने मांगों को लेकर दिया धरना, सिविल सर्जन को सौंपा मांगों का ज्ञापन

किसानों के समर्थन में पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कही ये बातें

-8 साल से पेंडिंग पड़े ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में पहुंचे गुरनाम चढूनी.

-फैक्ट्री कनेक्शन दो दिन में दे दिया जाता है और किसानों को 8 साल से धोखे में रखा जा रहा.

-सरकार खेती पर खर्च नहीं कर रही जिसकी वजह से बहुत नुकसान हो रहा.

योगाभ्यास करने से शरीर की अनेकों बीमारियों को किया जा सकता है दूर : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दिलबाग नैन

-सरकार ने नियम ऐसे बना दिये कि नियम पूरे ही ना हो.

-सरकार इतना परेशान कर देना चाहती है कि किसान किसानी छोड़ दें.

-अगर समाधान नही हुआ तो आने वाले सोमवार को बिजली दफ्तर को लगाएंगे ताला.

-किसान अगर हमारी बात मानकर एक साल बीज ना बोये तो सबक मिल जाएगा.

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *