टीचरों की कमी से गुस्साएं गांव सिल्लाखेड़ी के ग्रामीणों ने स्कूल को लगाया ताला

123
Advertisement

 

ग्रामीण – अध्यापकों की कमी तत्काल दूर हो अन्यथा होगा पंचायती चुनावों का बहिष्कार

ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटा रखी स्कूल की तालाबंदी

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, उपमंडल मुख्यालय के करीबी गांव सिल्लाखेड़ी में सोमवार को गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में अध्यापकों की कमी से गुस्साएं ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर तालाबंदी कर दी। इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी घोषणा कर दी कि सरकार अगर उनके गांव के स्कूल में अध्यापकों की कमी पूरी है तो वह निकट में होने वाले पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार करेंगे। मामले की सूचना सफीदों प्रशासन को दी गई।

करनाल कोर्ट परिसर में व्यक्ति की मौत: केस में गवाही देने आया था; पुलिस को हार्ट अटैक का शक, पोस्टमार्टम से खुलासा

प्रशासन की ओर से कार्यकारी बीईओ दलबीर मलिक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। सोमवार सुबह गांव सिल्लाखेड़ी स्थित राजकीय स्कूल पर सोमवार सुबह छात्रों ने अध्यापकों की कमी को लेकर ताला जड़ दिया। उसके बाद गांव से काफी लोग स्कूल गेट पर पहुंच गए। ग्रामीणों व बच्चों का कहना था कि स्कूल में गणित व विज्ञान समेत अन्य महत्वपूर्ण 7 विषयों के अध्यापकों की कमी है। इस बारे में कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन स्कूल में अध्यापकों की कमी को पूरा नहीं किया गया। अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों व छात्रों का कहना था कि रेशनेलीगीशन नीति के चलते स्कूल से अध्यापकों का तबादला हुआ था।

पानीपत बस स्टैंड पर बंब की सूचना से हडकंप: बोम्ब स्क्वायड टीम ने खंगाला चप्पा-चप्पा; रात 9-12 बजे तक डिपो सील

जिसके बाद स्कूल से हिसाब, विज्ञान सहित सात अध्यापकों की कमी हो गई है। अध्यापकों की कमी के चलते ना तो उनकी पढ़ाई हो पा रही है और अब परीक्षाएं भी सिर पर है। ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में सभी महत्वपूर्ण विषय के अध्यापकों की तुरंत प्रभाव से नियुक्ति की जाए ताकि उनके बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके। ग्रामीणों ने साफ किया कि अगर शीघ्र ही अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई तो वे पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने सारा मामला सफीदों के एसडीएम सत्यवान मान के संज्ञान में लाया। प्रशासन की ओर से कार्यकारी बीईओ दलबीर मलिक मौके पर पहुंचे। बीईओ ने ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि स्कूल में अध्यापकों की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।

Advertisement