हरियाणा के झज्जर जिले में विजिलेंस की टीम ने महिला थाना में तैनात एक महिला ASI को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत की यह रकम दुष्कर्म के केस में फंसाने का डर दिखाकर मांगी गई थी। 30 हजार रुपए की किश्त पहले दी जा चुकी थी।
बता दें कि झज्जर जिले के गांव कोयलपुर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दी गई थी। मामले की जांच ASI पूनम कर रही थी। एएसआई ने व्यक्ति को दुष्कर्म के केस में फंसाने का डर दिखाकर 50 हजार रुपए की डिमांड की।
1 जून को पीड़ित ने 30 हजार रुपए की किश्त दे भी दी। बचे हुए 20 हजार रुपए के लिए एएसआई की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था। इसी दबाव से परेशान शख्स ने सूचना विजिलेंस को दे दी। सोनीपत विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार देर रात झज्जर में छापामारी की।
छापामारी के दौरान 10 हजार रुपए की दूसरी किश्त लेते हुए महिला एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस डीएसपी जयपाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। महिला एएसआई को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है।