झज्जर में तेज रफ्तार कार ने वृद्ध को ठोका: डॉक्टरों से गंभीर हालत में PGI रेफर किया; साइकिल पर था

68
Quiz banner
Advertisement

कार की टक्कर के बाद घायल को अस्पताल लाया गया।

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव माछरौली में एक साइकिल सवार बुजुर्ग की कार के साथ टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। घायल को राहगीरों द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल झज्जर लाया गया। घायल बुजुर्ग की पहचान सुरेश निवासी खुड्डन के रूप में हुई है।

जनता दरबार: पुलिस अधीक्षकों का दावा- 98% शिकायतें डीएसपी को भेजीं, गृहमंत्री विज बाेले-डिस्पोज ऑफ चाहिए

अस्पताल में आए परिजनों ने बताया कि सुरेश साइकिल पर सवार होकर किसी काम से मछरौली अड्डे पर गया था। जब वह ग्रील के बीच से साइकिल को लेकर रोड पार कर रहा था। तभी रेवाड़ी की ओर से एक ट्रक आ रहा था। ट्रक के जाने के बाद सुरेश ने जैसे ही रोड पार करना चाहा तो उसे ट्रक के पीछे से आ रही कार दिखाई नहीं दी।

उसकी सीधी टक्कर कार के साथ हो गई। जिस बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों द्वारा घायल को दाएं, बाएं पैरों के घुटनों व सिर पर चोटें आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा घायल को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया।

 

खबरें और भी हैं…

.
अंबाला में प्राइवेट बस ने व्यक्ति को कुचला: साइकिल पर रोड क्रॉस करते समय हादसा, फैक्ट्री में मजदूरी करता था मृतक

.

Advertisement