हरियाणा के झज्जर में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की एक टीम ने जनसंपर्क अभियान के तहत कबलाना गांव का दौरा किया। कई स्थानों पर नुक्कड़ और ग्रुप मीटिंग करके किसानों व ग्रामीण, गरीबों से ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की।
इस दौरान गांववासियों ने बताया कि 6-6 महीने के बिजली के बिल आ रहे हैं। बर्बाद फसलों का मुआवजा नहीं मिला, बच्चों की पढ़ाई बहुत महंगी है, उन्हें पढ़ाई के बाद कोई रोजगार नहीं मिलता, अनेक बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन काट ली गई है तथा महंगाई ने हमारा जीना हराम कर दिया है।
मीटिंगों में लगातार हुई बारिश से बर्बाद बाजरा आदि फसलों का मुआवजा पचास हजार रुपए प्रति एकड़ देने, खेतों में खड़े पानी की निकासी करने, बुढ़ापा पेंशन 5000 प्रति मास देने, बिजली बिल (संशोधन) 2022 वापस लेने, ग्रामीण गरीबों को कर्ज मुक्त करने तथा महंगाई पर रोक लगाने की मांग की गई।
संगठन के प्रदेश सचिव जयकरण मांडौठी ने बताया कि किसानों तथा भूमिहीन ग्रामीणों ने 4 दिसंबर 2022 को झज्जर में होने जा रहे प्रदेश स्तरीय किसान मजदूर सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया। बैठक में सतवीर सिंह, हवा सिंह, राजवीर सिंह, सतनारायण, जोगेंद्र सिंह, श्रीभगवान, नरसिंह, इंद्र सिंह, मगन सिंह, छत्र सिंह, वजीर सिंह, रामकिशन, प्रताप सिंह, महेश कुमार, कुलदीप सिंह, चांद सिंह तथा अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।