मनजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया।
हरियाणा के झज्जर में खेत में गए व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से माैत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस छानबीन कर रही है कि व्यक्ति को किन हालातों में करंट लगा है।
इशान किशन को मौका मिल सकता है, लेकिन स्पिन को लेकर चिंता बनी रहेगी
बताया गया है कि ढ़ाकला गांव का 40 वर्षीय मनजीत याकूबपुर गांव में गया हुआ था। यहां उसकी भांजी नीतू की ससुराल है। मनजीत अपनी भांजी नीतू के खेतों में बाजरे की फसल को देखने व संभालने के लिए खेत में गया हुआ था। उसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि नीतू का पति सुरेंद्र कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गया हुआ है। कहीं बाजरे की फसल को आवारा पशु खराब ना कर दें, इसलिए फसल को देखने के लिए मनजीत खेत में गया था।
झज्जर की दुलीना चौकी से आए जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि याकूबपुर गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है।
.
AAP के चंडीगढ़ स्टूडेंट विंग में 5 पदाधिकारी: नवलदीप को CYSS के चेयरमैन और संजीव चौधरी को प्रधान पद का जिम्मा
.