जेहादी हिंसा के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

119
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा जेहादी हिंसा के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सत्यवान मान व सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सौंपा। इस मौके पर सागर पाजु, प्रवीन बजरंगी, सागर, मुकुल, संदीप, हर्ष, सुंदरम, अभिषेक, प्रवीण व साहिल विशेष रूप से मौजूद थे। युवाओं ने ज्ञापन में कहा कि पिछले कुछ समय से देश के अंदर इस्लामिक जेहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है।
हर जुम्मे की नमाज को उपद्रवियों की भीड़ निकलती है। देश में अनेक जगह योजनापूर्वक तोडफ़ोड़ व पथराव आदि करती हैं। श्रीराम जन्मोत्सव पर उन्होंने देशभर में ऐसा ही किया है। हिजाब विवाद के समय भी बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या की गई। इसी प्रकार अब इन जिहादियों द्वारा बहन नुपुर शर्मा को बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि वे उपद्रवियों को पकड़कर उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दें। उन्होंने कहा कि जेहादी तत्व हिंसा के नंगे नाच से बाज आएं। हिंदुओं के विरुद्ध हिंसा और अत्याचारों पर अब पूर्ण विराम लगाना ही होगा।
Advertisement