जींद में शराब से भरी बोलेरो पकड़ी: पुलिस ने सफीदों गेस्ट हाउस के पास की थी नाकाबंदी; 360 बोतल समेत ड्राइवर गिरफ्तार

58
Quiz banner
Advertisement

बोलेरो में मिली शराब की बोतलें।

जींद पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान दौरान शराब से भरी एक बोलेरो पकड़ी है। इसमें से 360 बोतल देशी शराब बरामद की हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी दलबीर सिंह उर्फ अनिल निवासी बागड़ू कलां को गिरफ्तार किया है।

रोड एक्सिडेंट केस मेंअहम टिप्पणी: महिला की मौत पर कोर्ट बोला- यह पेडेस्ट्रियन की ड्यूटी कि रोड क्रॉस के वक्त आसपास देखे

पुलिस जांच अधिकारी उप निरीक्षक कुलवंत सिह ने बताया कि उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी रेलवे रोड नजदीक गेस्ट हाउस सफीदों के पास मौजूद थी कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस अड्डा सफीदों की तरफ से सफेद रंग की गाडी बोलेरो भारी मात्रा में ठेका शराब लेकर जींद सफीदों की तरफ आ रही है।

इसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत करा नहर पुल सफीदों पर पुलिस की टीम द्वारा नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरु की गई। इसी दौरान वहां बोलेरो गाड़ी आई, जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दलबीर वासी बागड़ू कलां बताया।

गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 30 सफेद लिफाफों से 12-12 बोतल कर कुल 360 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई। आरोपी के पास बरामद शराब का कोई लाइसेंस नही पाया गया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर सफीदों में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.
जींद में शराब से भरी बोलेरो पकड़ी: पुलिस ने सफीदों गेस्ट हाउस के पास की थी नाकाबंदी; 360 बोतल समेत ड्राइवर गिरफ्तार

.

Advertisement