जींद में फेक ID बनाकर ठगे 24 हजार: इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दोस्त से मांगे रुपए; बार-बार पैसे मांगने पर हुआ शक

49
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के जींद में साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। कभी इंस्टाग्राम तो कभी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर दोस्तों से पैसे मांग कर उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं। जींद की शीतलपुरी कॉलोनी निवासी अंकुर के दोस्त की फेक आइर्ड बनाकर पैसे मांगे गए, जिस पर अंकुर ने पैसे डाल दिए। अंकुर 24 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। साइबर थाना पुलिस ने अंकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शैली-एन फ्रेज़र-प्रिस बताती हैं कि उन्होंने माता-पिता के खेल दिवस पर दौड़ में कुछ माताओं को धूम्रपान क्यों किया

शहर की शीतलपुरी कालोनी निवासी अंकुर ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका एसबीआइ में खाता है। 9 नवंबर 2022 को इंस्टाग्राम की आइडी पर संदीप ढिल्लो नाम से मैसेज आया। संदीप ढिल्लो नाम का उसका दोस्त है। आरोपी ने उसका दोस्त बनकर कहा कि उसे 7500 रुपए की जरूरत है और उसने नंबर देकर गूगल पे पर रुपए भेजने के लिए कहा।

उसने दोस्त समझकर उसके द्वारा दिए गए नंबर पर रुपए डाल दिए। इसके बाद फिर मैसेज आया कि उसे 9 हजार रुपए की कमी रह गई है और उसने भी उसी नंबर पर यह रुपए भेज दिए। इसी तरह फिर से 7500 रुपए डलवा लिए। चौथी बार आरोपी द्वारा रुपए मांगने पर उसे शक हो गया और उसने अपने दोस्त संदीप ढिल्लो के पास फोन किया, लेकिन उसने बताया कि उसने कोई रुपया नहीं मांगा है।

IPL 2023: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी आसानी से नहीं बदले जा सकते: सौरव गांगुली

तब तक ठग अपने खाते में 24 हजार रुपए डलवा चुका था। उसने जब आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो फोन नहीं उठाया। धोखाधड़ी होने पर उसने साइबर क्राइम के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई।

 

खबरें और भी हैं…

.
कीमतों में कटौती के बाद पहली तिमाही में टेस्ला की बिक्री 36% बढ़ी लेकिन अनुमानों से चूक गई

.

Advertisement