जींद में कंटेनर से 350 लीटर तेल चोरी: ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए चोर सीसीटीवी में कैद; डीजल की कीमत 35 हजार

89
Quiz banner
Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुए ब्रेजा सवार संदिग्ध।

हरियाणा के जींद में उचाना क्षेत्र के गांव लोधर में रात को प्लाट में खड़े कंटेनर से 350 लीटर डीजल चोरी हो गया। चोर ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भारतीय मुक्केबाज़ी का ड्रीम वीकेंड: निकहत ज़रीन ने दूसरा विश्व ख़िताब जीता, लवलीना बोरगोहैन ने जीता पहला

लोधर गांव निवासी सुभाष ने बताया कि उसने अपने कंटेनर को प्लाट के बाहर खड़ा किया था। रात को एक पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उसके कंटेनर से तेल चोरी किया जा रहा है और पास ही ब्रेजा गाड़ी खड़ी है। वह तुरंत मौके पर पर पहुंचा तो तब तक गाड़ी सवार तेल चोरी कर जा चूके थे।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।

उसके कंटेनर से करीब 350 लीटर तेल चोरी हुआ है। जिसकी कीमत 35 हजार से ज्यादा है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें 2 व्यक्ति ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर आते दिखाई दिए। कैन में तेल निकाल कर छोटे ड्रम में भरकर वहां से जाते दिखाई दिए। उचाना थाना पुलिस ने सुभाष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement