एस• के• मित्तल
सफीदों, दो व्यक्तियों पर आरोप है कि उन्होंने किसी के जाली चेक जमानत के तौर पर देकर फीड मालिक से 1.11 करोड़ का पशु आहार उधार ले लिया जिसका भुगतान नहीं किया। इस संदर्भ में गढ़ी सिन्द्रपुर के गुरदेव सिहं ने बताया कि वह गुरदेव फीड एवं फार्म में हिस्सेदार है।
सफीदों, दो व्यक्तियों पर आरोप है कि उन्होंने किसी के जाली चेक जमानत के तौर पर देकर फीड मालिक से 1.11 करोड़ का पशु आहार उधार ले लिया जिसका भुगतान नहीं किया। इस संदर्भ में गढ़ी सिन्द्रपुर के गुरदेव सिहं ने बताया कि वह गुरदेव फीड एवं फार्म में हिस्सेदार है।
उसका कहना है कि बीत गई पहली अप्रैल को उसके बेटे चरणजीत को सफीदों में खाँसर चौंक के फौजी ढाबा पर सफीदों का राजेश मिला जिसने खुद को कारखाना गांव में राजेश पोल्ट्री का मालिक बताकर उधार में फीड मांगा। उसने बताया कि राजेश ने जमानत के तौर पर उनके सेल्समेन महेंद्र को 25-25 लाख रुपये की राशि के दो चेक देकर उधार में 1.11 करोड़ रूपये का माल ले लिया। ये चेक किसी विनोद कुमार के थे जिसे उसने उसका भाई बताया। गुरदेव का कहना है कि वे जब दोनो चेक लेकर बैंक में गये तो पता चला कि जिस खाता नम्बर के चेक थे
वह किसी और का था और उसमें बैलेंस एक रुपया भी नहीं था।जब इस बारे राजेश से बात की तो राजेश व उसके पिता अमरसिंह ने कहा कि उन्होंने धोखाधड़ी की है उन्हें जो करना है वो कर लें। और उंन्होने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। गुरदेव की शिकायत पर सफीदों पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।