जागरण से मोटरसाईकिल चोरी

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       सफीदों पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में रामा कालोनी सफीदों निवासी सुरेंद्र ने कहा कि वह 20 मई की रात को पुरानी अनाज मंडी में आयोजित जगराता देखने के लिए अपनी बाईक नंबर एचआर33सी-9054 पर गया था
वह मंडी में बाईक साईड में खड़ी करके जगराता देखने लगा। जगराता खत्म होने के बाद वह बाईक के पास गया तो मौके से उसकी बाई क गायब थी। मैने उसे आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!