जम्मू में 300 फीट गहरी खाई में गिरी टैक्सी: 10 की मौत; रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ हादसा

2
जम्मू में 300 फीट गहरी खाई में गिरी टैक्सी:  10 की मौत; रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ हादसा
Advertisement

  • Hindi News
  • National
  • Jammu Srinagar Highway Taxi Rescue Operation Photos Update | Srinagar News

रामबन1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बचाव दल अभी भी खाई में से शवों को निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं।

जम्मू के रामबन में गुरुवार देर रात एक टैक्सी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात सवा एक बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ। रेस्क्यू टीम के मुताबिक टैक्सी श्रीनगर से जम्मू जा रही थी। रास्ते में भारी बारिश के चलते फिसलकर खाई में गिर गई।

अब तक 10 यात्रियों के शव खाई में से निकाल लिए गए हैं। मरने वालों में जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग शामिल हैं।

हादसे की तस्वीरें…

रेस्क्यू टीमें शुक्रवार सुबह से खाई में शवों की तलाश कर रही हैं।

रेस्क्यू टीमें शुक्रवार सुबह से खाई में शवों की तलाश कर रही हैं।

शवों की पहचान उनके पास मिले आईडेंटिटी कार्ड से की जा रही है।

शवों की पहचान उनके पास मिले आईडेंटिटी कार्ड से की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक हादसे में मरने वाले ज्यादातर मजदूर थे

अधिकारियों के मुताबिक हादसे में मरने वाले ज्यादातर मजदूर थे

केंद्रीय मंत्री बोले- मरने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने X पर पोस्ट के जरिए हादसे के बारे में लिखा है। जितेंद्र ने कहा- सड़क दुर्घटना के बारे में जानने के बाद डीसी रामबन, बसीर-उल-हक से बात की, जिसमें बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई। पुलिस, एसडीआरएफ और नागरिक क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई है। बचाव अभियान जारी है। मैं लगातार संपर्क में हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement