जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बुधवार को शुरू हुआ एनकाउंटर गुरुवार सुबह तक जारी है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के हादीगाम गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बुधवार रात से शुरू हुआ एनकाउंटर गुरुवार सुबह तक जारी है। अभी तक किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है।
सुरक्षाबलों को हादीगाम गांव आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। इसके बाद से ही एनकाउंटर जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और आर्मी मौजूद है। सुरक्षाबलों ने इलाकों की घेराबंदी कर ली है। किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2-3 आतंकी के छिपे होने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
छिपे आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। एनकाउंटर शुरू होने के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई।
सेना पर घात लगाकर हुए हमले में 5 जवान शहीद हुए थे
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था। दोपहर करीब 3:45 बजे हुए हमले में पहले तीन जवान शहीद होने की खबर आई थी। बाद में ये आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया था। इस हमले के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान अगले दिन 3 सिविलियन्स की लाश सेना को मिली।
सेना के इस वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। वाहन के पास सड़क पर खून फैला दिखाई दे रहा है।
इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे। यहां 34 घंटे तक एनकाउंटर चला था, जिसमें 2 आतंकी मारे गए थे। नवंबर और दिसंबर में जम्मू-कश्मीर में दो बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
जम्मू-कश्मीर में 2023 में 76 आतंकी मारे गए थे, 291 गिरफ्तारियां हुई थीं
जम्मू-कश्मीर में 2023 में 48 एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन्स के तहत 76 आतंकी मारे गए हैं, जिनमें 55 विदेशी थे। DGP आर आर स्वैन ने शनिवार (30 दिसंबर 2023) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2023 में जम्मू-कश्मीर में 291 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत 201 ओवरग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।