जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर सचिन ने खेला क्रिकेट: सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा ए मैच इन हैवन

 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ वेकेशन पर हैं। वह जम्मू-कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। 22 फरवरी को उन्होंने कश्मीर के स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलने का एक वीडियो शेयर किया। इसमें वो उल्टे बैट से शॉट लगाते नजर आए। इससे पहले सचिन स्नोफॉल का लुत्फ उठाते नजर आए थे। जम्मू-कश्मीर टूर में सचिन ने अब तक अवंतीपोरा की बैट फैक्ट्री देखी। वहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ चाय भी पी। इसक बाद वो अनंतनाग के मार्तंड तीर्थ मंदिर का दर्शन करने गए।

मणिपुर में मैतेई समुदाय का ST दर्जा हटा: हाईकोर्ट ने फैसला पलटा, इसी आदेश पर राज्य में हिंसा भड़की थी

 

सचिन को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 10 से भी ज्यादा साल हो गए हैं। वह अब लीजेंड्स लीग जैसे चैरिटी मैच ही खेलते हैं। पिछले महीने जनवरी में उन्होंने वन वर्ल्ड फैमिली टी-20 का एग्जीबिशन मैच खेला था और 26 रन बनाए थे। कश्मीर से पहले सचिन की ताजमहल दीदार की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

 

.‘तुरहा बजाता आदमी’ NCP शरदचंद्र पवार का सिंबल होगा: चुनाव आयोग ने अलॉट किया चिन्ह; अजित गुट को बताया था असली NCP

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!