जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी, तापमान 6 डिग्री गिरा: राजस्थान में दो दिन बाद सर्दी की दस्तक; पंजाब-हरियाणा में बारिश-तेज हवाओं का अलर्ट

25
App Install Banner
Advertisement

 

अक्टूबर में बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर समय से पहले सर्दी की एंट्री हो गई है। जम्मू-कश्मीर की वादियां बर्फ की सफेद चादर ढक गई हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश और स्नोफॉल के कारण कई शहरों का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी, तापमान 6 डिग्री गिरा: राजस्थान में दो दिन बाद सर्दी की दस्तक; पंजाब-हरियाणा में बारिश-तेज हवाओं का अलर्ट

बर्फबारी का असर राजस्थान, हरियाणा समेत उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में भी दिख रहा है। राजस्थान में रविवार (15 अक्टूबर) की रात से तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में दो दिन बाद सर्दी के शुरू होने की संभावना है।

हरियाणा में आज सुबह बारिश के साथ ओले गिरे। यहां के 35 शहरों में आज बारिश होने के आसार हैं। वहीं पंजाब के 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दोनों राज्यों में बारिश के साथ 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

एसडीएम ने पराली जलाने वाले किसानों को लगाया जुर्माना एसडीएम मनीष फोगाट ने किया एक दर्जन गांवों का दौरा
.

Advertisement