जन समस्याओं को लेकर गृहमंत्री अनिज विज से मिले पदाधिकारी

157
Advertisement

 

 

एस• के • मित्तल 
सफीदों,      जन समस्याओं को लेकर प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से आरपीआई अंबेडकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत चंडीगढ़ में मिले।
इस मौके पर उनके साथ संत धनपत दास विशेष रूप से मौजूद थे। सुनील गहलावत ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 के दौरान अनुबंध के आधार पर लगाए गए कर्मचारियों को दोबारा से बहाल करने, कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने, पंजाब पुलिस की तर्ज पर हरियाणा पुलिस की सैलरी देने, अनुसूचित समाज पर हो रहे अत्याचारों और दादरी के एक गांव में अनुसूचित समाज के श्मशान भूमि के आने-जाने के रास्ते को बाधित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर विस्तार से चर्चा की। जिस पर अनिल विज ने उन्हे समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संत धनपत दास, डा. जेपी माजरा व सुमित खर्ब भी मौजूद थे

 

फिर से गुलजार होगी बडख़ल झील:: बंगलुरू के मरीन ड्राइव जैसा बनेगा यहां ट्रैक, जहां लोग घूम सकेंगे, झील पर बनेगा पुल, जिससे पर्यटक यहां का नजारा देख सकेंगे

 

 

Advertisement