चोरी के मामले में दो आरोपीकाबू

एस• के• मित्तल
जींद,       जींद जिला में स्थित गांव किनाना के पास स्थित खेत में बने कमरा से सामान चोरी के मामले में जींद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल किया। आरोपियों की पहचान गांव गोसाई खेड़ा वासी विजय व रामप्रसाद के रूप में की गई।
सीआरएसयू चौकी इंचार्ज एएसआई मोनिका देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31 जनवरी को शिकायतकर्ता गुरमेल सिंह निवासी अर्बन एस्टेट जींद ने शिकायत दर्ज करवाई कि किसी अज्ञात ने रोहतक रोड गांव किनाना के पास उसके खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे से दो लोहे के दरवाजे, खिड़की, गाटर व छत पर लगने वाला पत्थर चोरी कर लिए हैं। शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय व रामप्रसाद वासी गोसाई खेड़ा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर चोरी किया गया समान किसी कबाड़ी को बेच दिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!