सोनीपत. दिल्ली से सटे मुरथल में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. सोनीपत मुरथल रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे आने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक मुरथल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का छात्र था. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा रोडवेज की बहादुरगढ़ से चंडीगढ़ जा रही बस में अभिषेक नाम का एक छात्र सवार था. बताया जा रहा है कि अभिषेक मुरथल यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग का छात्र था और वह बस में बगैर टिकट सफर कर रहा था.
हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर सुनील ने जानकारी दी कि वह छात्र को बार-बार खिड़की से दूर होने की बात कह रहे थे, लेकिन वह उतरने की बात कहकर वहीं पर खड़ा रहा और चलती बस से उसने छलांग लगा दी. थोड़ी दूरी पर ही बस टिकट को चेक करने के लिए स्टाफ खड़ा हुआ था. उसने चलती बस से छलांग लगाने के कारण वह बस के टायर के नीचे आ गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हरियाणा रोडवेज की यह बस बहादुरगढ़ से चंडीगढ़ जा रही थी.
हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहे 17 लोग हुए सड़क हादसे का शिकार
बता दें हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भी भयानक सड़क हादसा हो गया. एनएच-48 पर एक क्रजूर गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में क्रूजर गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को बावल के स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि क्रूजर गाड़ी में 17 लोग सवार थे. क्रूजर गाड़ी में सवार परिवार के लोग हरिद्वार से अस्थियां बहाकर वापस जयपुर के सामोद गांव लौट रहे थे. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Road accident
FIRST PUBLISHED : May 17, 2022, 17:19 IST
.