एस• के• मित्तल
सफीदों, चंद्रग्रहण के अवसर पर नगर के ऐतिहासिक महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर पर विशाल हवन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हवन कार्यक्रम के संयोजक आचार्य संजीव गौत्तम ने बताया कि समाज की सुख-शांति, मानसिक शांति, आरोग्य प्राप्ति, कुण्डली में ग्रहण दोष, चन्द्र दोष व राहु दोष से उपचार व बचाव के लिए इस पवित्र सरोवर पर मंगलवार को सांय 5 से साढ़े 6 बजे तक विशाल हवन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस हवन का उद्देश्य ऐतिहासिक एवं प्राचीनकालीन नागक्षेत्र सरोवर के महातम को पुन: जागृत करना व लोगों को अनेक प्रकार की व्याधियों से मुक्ति दिलाना है। सफीदों की पहचान नागक्षेत्र सरोवर से थी लेकिन बड़ी विडंबना है कि समय के साथ-साथ इसे लोग भूलते चले गए। इस प्रकार के आयोजनों से जहां लोगों की व्याधियां तो दूर होंगी ही साथ ही साथ इस ऐतिहासिक स्थल के प्रति लोगों का रूझान पैदा होगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद एवं मातृशक्ति, श्री कृष्ण कृपा परिवार, वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल, ब्राह्मण सभा उपमंडल, अग्रवाल वैश्य समाज व दशहरा कमेटी सहित अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेकर पुण्य के भागी बने।