Advertisement
एस• के • मित्तल
सफीदों, नगर की आरएन इण्डेन गैस एजैन्सी में काम करने वाले एक कर्मी द्वारा 1,50,700 रुपए की नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस मामले में सफीदों पुलिस ने एजेंसी मालिक जगदीप की शिकायत पर एजेंसी कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में एजेंसी के मालिक जगदीप ने कहा कि उसकी एजेंसी में गांव साहनपुर निवासी प्रदीप कुमार करीब 3 वर्षों से काम कर रहा था।
सफीदों, नगर की आरएन इण्डेन गैस एजैन्सी में काम करने वाले एक कर्मी द्वारा 1,50,700 रुपए की नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस मामले में सफीदों पुलिस ने एजेंसी मालिक जगदीप की शिकायत पर एजेंसी कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में एजेंसी के मालिक जगदीप ने कहा कि उसकी एजेंसी में गांव साहनपुर निवासी प्रदीप कुमार करीब 3 वर्षों से काम कर रहा था।
हर रोज की भांति वह अपने सिलेंडरों की डिलीवरी करके 28 सिलेंडरो की पेमेंट और गोदाम से अन्य डिलीवरी मैनो की एक लाख 22 हजार 390 रुपए समेत कुल 1,50,700 रुपए की पेमेंट 28 जून की दोपहर को गांव कुरड़ के पास स्थित गैस गोदाम से शिव कालोनी सफीदों स्थित गैस एजेंसी ऑफिस के लिए चला था परंतु आजतक प्रदीप पेमेंट लेकर वापिस नहीं आया है। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। प्रदीप कुमार गैस सिलेडरों के कुल 1,50,700 रुपए चोरी करके ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव साहनपुर निवासी प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Advertisement