गेहूं खरीद आज से: 26 गेहूं खरीद केंद्र बनाए, बिक्री के लिए पाेर्टल पर पंजीकरण जरूरी

51
Quiz banner
Advertisement

गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू हाेगी। जिले में खरीद के लिए नाै अनाज मंडियाें के साथ 26 खरीद केंद्र भी बनाए गए हैं ताकि किसान काे फसल बेचने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। चार सरकारी एजेंसियां गेहूं खरीद करेंगी। इनकाे लेकर खरीद केंद्राें के अनुसार शेड्यूल जारी किया है। खरीद केंद्राें पर गेहूं खरीद के लिए प्रबंध करवाए गए हैं। माैसम काे देखते हुए हिसार अनाज मंडी के सभी छह शेड खाली करवाए गए हैं। मंडी में दाे धर्मकांटे लगाए गए हैं ताकि किसानाें काे वजन के लिए इधर-उधर न जाना पड़े।

एलोन मस्क ने ब्लू टिक डेडलाइन से पहले पेड ट्विटर का बचाव किया

इस बार फूड एंड सप्लाई, हैफेड, एफसीआई और हरियाणा वेयर हाउसिंग काॅर्पाेरेशन मंडियाें में खरीद करेंगी। सभी एजेंसियाें का डे वाइज प्लान भी जारी किया है। मार्केट कमेटियाें काे सभी परचेज सेंटर्स पर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी खरीद केंद्राें पर गेहूं डालने के लिए प्लेटफार्म्स, बारदाना, लिफ्टिंग के लिए प्रबंध करवाए गए हैं।

जिले में यहां बनाए हैं खरीद केंद्र

आदमपुर, अग्राेहा, बालसमंद, बांडाहेड़ी, बरवाला, बास, दाैलतपुर,घिराय, हांसी, हसनगढ़, हिसार, खांडाखेड़ी, खेड़ी जालब, काेथ कलां, लाेहारी राघाे, नारनाैंद, पाबड़ा, पेटवाड़, सरसाैद, श्यामसुख,सिसाय, थुराना, उकलाना, कैमरी, राजली और मतलाेडा में खरीद केंद्र बनाए गए हैं।

गेहूं सूखाकर और साफ करके लाएं

गेहूं की सरकारी परचेज नियमाें के अनुरूप की जाएगी। सरकारी एजेंसियां 12 प्रतिशत से ज्यादा नमी वाली गेहूं की परचेज नहीं करेंगी। इसके अलावा गेहूं में फाॅरेन मैटर यानि कचरा आदि ज्यादा मिलता है ताे गेहूं रिेजेक्ट हाे सकता है। मार्केट कमेटी प्रशासन ने किसानाें से अपील की है कि वे गेहूं काे सूखाकर व साफ करके मंडी लाएं।

ट्विटर अपने कुछ स्रोत कोड को जीथब पर सार्वजनिक करता है, इसके कामकाज में एक चोटी की अनुमति देता है

मेरी फसल मेरा ब्याैरा पाेर्टल पर दर्ज हाेना चाहिए ब्याैरा : सरकारी एजेंसियां उन्हीं किसानाें का गेहूं खरीदेगी जिनका ब्याैरा मेरी फसल मेरा ब्याैरा पाेर्टल पर दर्ज हाेगा। इसके बगैर आने वाले किसान का गेहूं नहीं खरीदा जाएगा। पाेर्टल अपलाेड का परफाेर्मा साथ लेकर मंडी में गेट पास लेना हाेगा।

गेहूं खरीद काे लेकर जिला में 26 जगह खरीद केंद्र बनाए गए हैं। अनाज मंडियाें और परचेज सेंटर्स पर खरीद काे लेकर सभी व्यवस्थाएं करवाई गई हैं। शेड व प्लेटफार्म खाली करवा लिए हैं। किसानाें से अपील है कि गेहूं काे सूखाकर व साफ करके ही मंडी में लाएं।” साहबराम, डीएमईऔ, मार्केट कमेटी, हिसार।

मौसम खराब, आवक कम : मंडी में आया 1452 क्विंटल सरसाें

नई अनाज मंडी में खराब माैसम के चलते सरसाें की फसल की आवक कम हाे रही है। शुक्रवार काे 1452 क्विंटल सरसाें की आवक हुई। बरसात के माैसम काे देखते फसल काे मंडी में शेडाें के नीचे रखवाया गया। अनाज मंडी हिसार में शुक्रवार काे 1452 क्विंटल सरसाें की आवक हुई। मंडी सुपरवाइजर अशाेक कुमार ने बताया कि हैफेड ने इसमें से 1247 क्विंटल सरसाें की खरीद की है, बाकी सरसाें प्राइवेट एजेंसियाें ने ख रीदा है। सरसाें का सरकारी रेट 5450 रुपये प्रति क्विंटल है।

 

खबरें और भी हैं…

.

नारनौल में ऑनर किलिंग: युवती ने गांव के लड़के से 3 दिन पहले की थी लव मैरिज; भाई ने जीजा को पीट-पीटकर मार डाला;
.

Advertisement