गुरदासपुर में स्टंट करते हुए मौत का लाइव VIDEO: मेले में टायर पर पैर रख चढ़ रहा था, मिट्‌टी में पैर फिसलने से हादसा

84
गुरदासपुर में स्टंट करते हुए मौत का लाइव VIDEO: मेले में टायर पर पैर रख चढ़ रहा था, मिट्‌टी में पैर फिसलने से हादसा
Advertisement

 

गुरदासपुर में फतेहगढ़ चूड़ियां के सारचूर गांव में छिंझ मेल चल रहा था। वहां सुखमनदीप सिंह ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था। उस पर चढ़ते हुए वह उसके नीचे आ गया।

पंजाब के गुरदासपुर में मेले के दौरान स्टंट करते हुए ट्रैक्टर के नीचे आने से स्टंटमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखमनदीप सिंह (29) के रूप में हुई है। घटना हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के सारचूर गांव में हुई। यहां बाबा घनी जी की याद में छिंझ मेला चल रहा था। घटना के बाद आयोजकों ने मेला स्थगित करने की घोषणा कर दी।

जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए हो रहे कल्याणकारी साबित: विधायक मोहनलाल कौशिक कहा: मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी गांवों की फिरनी होंगी पक्की

पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड जिस समय सुखमनदीप ट्रैक्टर से

.गुरदासपुर में स्टंट करते हुए मौत का लाइव VIDEO: मेले में टायर पर पैर रख चढ़ रहा था, मिट्‌टी में पैर फिसलने से हादसा

.

Advertisement