गुमशुदगी का मामला दर्ज

152
Advertisement

 

 

एस• के • मित्तल    

सफीदों,      उपमंडल के गांव सिंघपुरा से एक लड़का लापता हो गया। इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में गांव सिंघुपरा निवासी रेखा ने कहा कि 19 जून की रात्रि को उसका लड़का नरेंद्र बिना बताए घर से कहीं चला गया।

Amazon का नया लॉन्च किया गया CodeWhisperer AI कोड कंप्लीशन स्पेस में शामिल हो गया है

जिसको उन्होंंने अपने स्तर पर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Advertisement